भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे बेटी बचाओ अभियान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा. तंज कसते हुए कांग्रेस नेता नेंरद्र सलूजा ने कहा है कि जिन्होंने 15 साल की सरकार में बेटी बचाओ अभियान के नाम पर सिर्फ दिखावा और प्रचार-प्रसार किया, जिनके राज में बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित थी, विपक्ष में आकर उन्हें आज बेटी बचाओ अभियान की याद आ रही है.
शिवराज के अभियान पर कांग्रेस का तंज, कहा- जनता को सिर्फ किया जा रहा है गुमराह - दिखावटी अभियान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गैर राजनीतिक आंदोलन बेटी बचाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि शिवराज की सरकार में मध्य प्रदेश बच्चों के साथ हुए दुष्कर्म में नम्बर वन था.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गैर राजनीतिक आंदोलन बेटी बचाओ अभियान शुरू किया है. इस अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि शिवराज की सरकार में आंकड़ों की दृष्टि से देखा जाए तो मध्य प्रदेश बच्चों के साथ हुए दुष्कर्म में नम्बर वन था. बेटी बचाओ अभियान के नाम पर 10 करोड़ रूपए सिर्फ इसके प्रचार-प्रसार पर खर्च किए गए.
नरेन्द्र सलूजा ने आंकड़े बताते हुए कहा कि शिवराज सरकार में पिछले 12 साल में 46 हजार 317 बलात्कार की घटनाएं हुई थी. पिछले 13 साल में 2 लाख 41 हजार 337 महिलाएं अपराधियों का शिकार हुई. शिवराज सिंह के सत्ता में आने पर महिला अपराध में 74% की बढ़ोतरी देखी गई. शिवराज के राज में मासूम बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाओं में 255% वृद्धि हुई.
नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि इतने बड़े आंकड़े होने के बाद जिन्होंने अपनी सरकार में मासूम बच्चों के लिए कुछ नहीं किया वो आज सरकार जाने के बाद बेटी बचाओ अभियान चला रहे हैं. यह अभियान पूरी तरह से दिखावटी है जनता को गुमराह किया जा रहा है.