मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kamalnath vs Shivraj: कांग्रेस का दावा- लोकप्रियता में सीएम शिवराज से आगे कमलनाथ

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए बिना कहीं जाए नेताओं के लोकप्रियता का आंदाजा लगाया जा सकता है. कांग्रेस ने भी वहीं किया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ, प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान से कई गुना पॉपुलर हैं. इसके लिए उन्होंने बकायदा तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं.

kamalnath and cm shivraj
कमलनाथ और सीएम शिवराज

By

Published : Jul 23, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 8:42 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बडी पार्टी हैं. दोनों पार्टी के दिग्गज नेता पेगासस जासूसी मामले पर अपना अपना पक्ष रखने के लिये प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, तो वहीं उसके अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी बात रखते है. लेकिन दोनों के मीडिया फॉलोअर्स में भारी अंतर देखने को मिला है, जिसके आंकड़े कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जारी किए हैं.

कांग्रेन ने जारी किए आंकड़े
दरअसल, कांग्रेस ने दोनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए हैं. कांग्रेस ने कमलनाथ को सीएम शिवराज से कई गुना पॉपुलर बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के द्वारा जारी किए आंकड़े के अनुसार 20 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 365 लाइक्स मिले हैं. जबकि अगले दिन 21 जुलाई को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ को 4400 लाइक्स मिले हैं.

सोशल मीडिया पर बढ़ी कमलनाथ की लोकप्रियता
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिवराज को 64 कमेंट्स, तो कमलनाथ को 650 कमेंट्स मिले हैं. इतना ही नहीं नेता ने आगे बताया कि शिवराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को 50 लोगो ने शेयर किया, तो कमलनाथ की कॉन्फ्रेंस को 1100 लोगो ने फेसबुक पर शेयर किया है. साथ ही कॉन्फ्रेंस को एक साथ शिवराज सिंह को 8500 व्यूज मिले हैं, तो वहीं कमलनाथ को 1 लाख 59 हजार लोगों द्वारा देखा गया.

Pegasus Case: कांग्रेस ने मामले की जांच SC के जज से करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

फैन फॉलोइंग में शिवराज हैं कई गुना आगे
ऐसे में हमेशा से सोशल साइड पर एक्टिव रहने वाली भाजपा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस से पिछड गई है, शिवराज सिंह की लोकप्रियता कम हुई है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया की शिवराज सिंह की लोकप्रियता बरकार बनी हुई है. जमीनी स्तर पर इसका असर दिखता है कमलनाथ केवल सोशल मीडिया पर दिखते हैं, जमीनी हकीकत पर नहीं दिखते हैं, हालांकि सोशल मीडिया फेसबुक पर शिवराज के 44 लाख फॉलोअर्स, तो वहीं कमलनाथ के 4 लाख ही फॉलोअर्स हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details