भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद जिन जिला इकाइयों में सिंधिया समर्थकों का कब्जा था, उन जिला इकाइयों में कांग्रेस ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसी सिलसिले में सागर ग्रामीण, रायसेन और मुरैना शहर जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई है. इन इलाकों में उपचुनाव भी होना है. सागर में जहां सुर्खी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है तो रायसेन जिले में सांची विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इसके अलावा मुरैना की पांच विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है.
उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए तीन नए जिला अध्यक्ष - by-election prepration
उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने तीन नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है.
एआईसीसी ने आज तीन नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. बीड़ी उद्योगपति नरेश जैन को सागर जिला ग्रामीण की कमान सौंपी गई है. रायसेन जिले का अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को बनाया गया है. वहीं मुरैना शहर का जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा को बनाया गया है.
गौरतलब है कि जहां कई सिंधिया समर्थकों ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी. वहीं कई सिंधिया समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस छोडे़ जाने और पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने पर कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने विश्वसत और उपचुनाव के समीकरणों को देखते हुए नियुक्तिय की है.