मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम, देशभर के कई कलाकर देंगे आकर्षक प्रस्तुति - 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भारत भवन में 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम सात बजे कई समारोह आयोजित किए जाएंगे. जिसमें पूरे प्रदेश और देश से कई कलाकार शिरकत करेंगे.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

By

Published : Sep 30, 2019, 9:38 AM IST

भोपाल।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर भारत भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम सात बजे कई समारोह आयोजित किए जाएंगे. जिसमें पूरे प्रदेश और देश से कई कलाकार शिरकत करेंगे.


दो अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 'फिर गांधी' कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, उसके बाद 'खादी कला प्रदर्शनी' और 'महात्मा गांधी कला अभिव्यक्तियां' के अंर्तगत 'मध्यप्रदेश में महात्मा' तथा 'मोहन से महात्मा' नाम से प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी. वहीं शाम को नई दिल्ली की गीता चंद्रन 'गांधी : ताना-बाना' नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगी. इस अवसर पर गांधी जी के विचारों पर केंद्रित प्रकाशनों और ऑडियो सी.डी. का विमोचन भी किया जाएगा. इसके साथ ही मैहर वाद्य वृन्द आश्रम भजनावली की प्रस्तुतिकरण करेंगे.

वहीं तीन अक्टूबर की शाम को भोपाल की परवीन कैफ, मुम्बई की लता हया और इब्राहिम अश्क गांधी विचारों पर आधारित शैरी नशिस्त की प्रस्तुति देंगे. इसके बाद नई दिल्ली की विद्या शाह अपने गायन से समारोह में चार चांद लगाने वाली हैं. जबकि चार अक्टूबर को रीवा के शशि कुमार पाण्डेय, सुराज गीत से लोगो को मंत्रमुग्ध करेंगे. वहीं पुणे की शमा भाटे नृत्य नाटिका 'पीर पराई जाणे रे' प्रस्तुत करेंगी.

पांच अक्टूबर की शाम भोपाल की कीर्ति सूद आश्रम भजनावली के पदों का गायन, अलवर के जुम्मे खां मेवाती गांधी गीत और अहमदाबाद के शिशिर भट्ट वैष्णव भजन प्रस्तुत करेंगे. वहीं छ: अक्टूबर को दिल्ली की फौज़िया दास्तानगो और फज़ल की तरफ से 'दास्तान ए गाँधी : दास्तान गोई' प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की प्रस्तुति पहला सत्याग्रही नाटक का मंचन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details