मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया बुलवर्ड स्ट्रीट औचक निरीक्षण, 2 माह में काम पूरा करने के दिए निर्देश

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्मार्ट सिटी और बुलवर्ड स्ट्रीट का औचक निरीक्षण किया और 2 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Inspection of Smart City and Boulevard Street
स्मार्ट सिटी और बुलवर्ड स्ट्रीट का निरीक्षण

By

Published : Aug 26, 2020, 3:35 AM IST

भोपाल। देर शाम स्मार्ट सिटी और बुलवर्ड स्ट्रीट पर चल रहे कार्यों का कलेक्टर अविनाश लवानिया ने औचक निरीक्षण किया, जिसे लेकर आगामी दो महीने में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 घंटे कार्य कराया जाए. साथ ही काम की गति भी बढ़ाई जाए. वहीं कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हाे, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि काम में देरी नहीं होनी चाहिए. 1 नवंबर 2020 को स्मार्ट रोड को पूरा कर लोकार्पण किया जाएगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्माण कार्य के साथ ही अन्य कार्य भी चालू रहें. स्मार्ट सिटी का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसके अलावा क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है, जिसके चलते भी यहां का कार्य प्रभावित हुआ है, क्योंकि इस क्षेत्र के दुकानों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया है.

बुलवर्ड स्ट्रीट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया, जहां निर्देशित किया गया कि कार्यों की गति बढ़ाई जाए, ताकि नए साल में राजधानी को बुलवर्ड स्ट्रीट की सौगात मिल सकें. सभी रोड संबंधी कार्य जल्द पूर्ण कराए जाए, जिससे दूसरे काम शुरू किए जा सकें.

इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी के काम में स्मार्टनेस दिखनी चाहिए. लागत को कम करके बेहतर तरीके से गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाए. इसको लेकर लगातार रिसर्च की जाए. इसके अलावा अपने अनुभव से कामों को बेहतर और जन उपयोगी बनाए रखने के लिए आधुनिकता के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए.

इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 2021 में भोपाल को आधुनिक सिटी में शामिल होने के लिए कामों का समय पर पूरा होना जरूरी है, जिससे देश में राजधानी को सबसे बेहतर, सुन्दर और स्वच्छता में पहचान मिल सकें. उन्होंने कहा कि सभी कामों के लिए निर्माण एजेंसी समन्वय बनाकर संतुलित निर्माण कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details