मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण राजधानी के स्कूलों में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - एमपी न्यूज

3 दिनों से भोपाल में लगातार बारिश हो रहा हैं, जिसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने गुरूवार देर एक आदेश जारी किए हैं, जिसमें राजधानी के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी की घोषणा की गई है.

भारी बारिश से स्कूलों की हुई छुट्टी

By

Published : Aug 9, 2019, 8:41 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश के कई जिले बारिश से प्रभावित हैं. लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इसका सबसे ज्यादा असर स्कूलों पर पड़ रहा है. बारिश के चलते बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. राजधानी में 3 दिन से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

भारी बारिश से स्कूलों की हुई छुट्टी

राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शुक्रवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते गुरुवार को भोपाल और उसके आसपास के जिलों में तेज़ बारिश हुई, जिसके चलते कलेक्टर ने शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है. गुरुवार को राजधानी में तेज बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने गुरूवार देर रात स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी किए. राजधानी के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details