भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जेपी अस्पताल पहुंचकर कायाकल्प अभियान और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर्स की टीम की बैठक ली.बैठक में सभी डॉक्टर्स से कलेक्टर ने वन टू वन चर्चा की इस दौरान डॉक्टर ने कलेक्टर को अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बताया.साथ ही अस्पताल में मरीज के इलाज में क्या कमी है, उसे कैसे दूर किया जाएगा इस पर भी चर्चा की गई.
कलेक्टर ने डॉक्टर्स के साथ की मीटिंग प्लानिंग के हिसाब से काम
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि एक लिस्ट तैयार जिसके जरिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के साथ एक्टिविटी की जाना है. जिससे अस्पताल प्रबंधन अच्छी तरीके से चले.इसमें स्टाफ की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी. सभी को निर्देश दिया गया है कि प्रोटोकॉल का पालन करें और इसकी समीक्षा भी जल्द की जाएगी.
कायाकल्प अभियान में नंबर वन
कायाकल्प अभियान को लेकर भी डॉक्टर से कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चर्चा की जिस पर कलेक्टर का कहना है कि भोपाल कायाकल्प अभियान में नंबर वन आने के लिए प्रतिबद्ध है.साथ ही कलेक्टर ने कहा जेपी अस्पताल की जो टीम है वो काफी मेहनती है. इसलिए उन्हें उम्मीद है जेपी अस्पताल नंबर वन आएगा. अक्टूबर में कायाकल्प अभियान के प्री-असिसमेन्ट में मध्यप्रदेश के जेपी अस्पताल को पहला स्थान मिला थ. इसका फाइनल परिणाम जनवरी-फरवरी के बीच आएगा.
क्या है कायाकल्प अभियान ?
भारत सरकार द्वारा स्वच्छता भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2014 को कायाकल्प अभियान की शुरुआत की गई थी.जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करना, स्वच्छता संक्रमण पर नियंत्रण करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना, स्वच्छता संबंधित प्रदर्शन को मूल्यांकन करना, उनकी समीक्षा करना सार्वजनिक स्वास्थ सुविधाओं में सुधार करना था.