मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मदर्स डे: बच्चे को हुआ कोरोना तो मां भी 14 दिन रहीं अस्पताल में, स्वस्थ करा कर ही लौटीं, आज CM करेंगे चर्चा

मदर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसी माताओं ने रूबरू होंगे, जिन्होंने अपने बच्चे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 14 दिन हॉस्पिटल में रहीं और बच्चों को स्वस्थ कराकर ही घर लौटीं.

CM Shivraj will do video conferencing with Corona fighter moms
कोरोना फाइटर मॉम्स के साथ चर्चा करेंगे सीएम शिवराज

By

Published : May 10, 2020, 11:33 AM IST

भोपाल। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में माताओं ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. अपने बच्चों के लिए खुद को संकट में डाल रही है. आखिरकार ये माएं बच्चों को स्वस्थ कराकर हॉस्पिटल से घर लौट रही है. मदर्स डे के इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऐसी ही माताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.

कोरोना संकट के दौर में इस तरह के कई उदाहरण सामने आए हैं, जब बच्चे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी मां 14 दिन के लिए हॉस्पिटल में रहती है, ताकि उनकी देख-रेख में बच्चे का इलाज हो सके. इस जंग में कई माताएं अपने बच्चों को स्वस्थ कराकर वापस घर लौटी हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना संक्रमण को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें मध्य प्रदेश के रेड जोन वाले जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा वो मध्य प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को गति देने और नए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक लेंगे. इस बैठक में प्रदेश में किन क्षेत्रों में नए निवेश की संभावनाओं को तलाशा जा सकता है, इस बारे में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में निवेश के लिए आने वाली कंपनियों को सरकार द्वारा राहत के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details