मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज सरपंचों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ग्रामीण विकास पर होगी चर्चा

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:42 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान 11 जून को सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे, इस संवाद को लेकर मंत्रालय में आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सरपंचों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ग्रामीण विकास पर होगी चर्चा

भोपाल। कोरोना काल में एक बार फिर सीएम शिवराज प्रदेश के सरपंचों के साथ ग्रामीण विकास के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करने जा रहे हैं. ये चर्चा 11 जून गुरुवार को की जाएगी. जिसकी तैयारियां मंत्रालय में कर ली गई हैं.

ग्रामीण विकास के संबंध में होने जा रही सरपंचों के साथ इस चर्चा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि गांवों के विकास के लिए पंच परमेश्वर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए 1555 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है, इस राशि से गांवों में अधोसंरचना विकास पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य कराए जाएंगे. सीएम 11 जून दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सरपंचों के साथ अनेक विषयों पर चर्चा करेंगे.

गांवों में पेयजल की व्यवस्था के अंतर्गत नल जल योजना का संधारण, पेयजल प्रदाय के लिए पाइप लाइन का विस्तार, मोटर पंप क्रय करने और पेयजल टंकी निर्माण आदि कार्य इस राशि से कराए जाएंगे. इसी प्रकार अधोसंरचना विकास के अंतर्गत सीसी रोड, पक्की नाली निर्माण, रपटा-पुलिया निर्माण, बाउंड्री वॉल, एलइडी स्ट्रीट लाइट आदि कार्य भी आसानी से हो सकेंगे. कार्य अच्छी गुणवत्ता के हों, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्य की जीओ टैगिंग भी सरकार के द्वारा कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details