मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज ने PM मोदी को मध्यप्रदेश के हालातों के बारे में बताया

CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.

CM Shivraj - PM Modi
CM शिवराज -PM मोदी

By

Published : May 17, 2021, 1:19 PM IST

Updated : May 18, 2021, 6:43 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है, मध्यप्रदेश में 5921 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 11513 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं, प्रदेश में आज का रिकवरी रेट 87% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 9% है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद भी दिया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे 'किल कोरोना अभियान' और वैक्सीनेशन की जानकारी भी दी.

CM शिवराज

कांग्रेस जबरन कराती है नसबंदी, BJP नहीं लगवा सकती पकड़कर टीका- गृह मंत्री

पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी

मुख्यमंत्री ने गांव-गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के गठन की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी. साथ ही प्रधानमंत्री को एमपी में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी भी दी. पीएम ने आश्वस्त किया कि केंद्र एमपी की हर संभव सहायता करेगा. मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस पर भी पीएम मोदी से चर्चा की और बताया कि ब्लैक फंगस उपचार के लिए प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है.

क्या और जानकारी दी

सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी भी दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि कोरोना बीमारी में केंद्र, मध्यप्रदेश की हर संभव सहायता करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस बीमारी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, मध्यप्रदेश को ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 18, 2021, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details