भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, हालांकि इसके पहले सीएम शिवराज सिंह भोपाल प्रदेश कार्यालय से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को वर्चुयल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर में शिवराज सिंह दिल्ली रवाना होंगे, जहां केंद्रीय नेतृत्व से संभावित नामों पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाई कमान से करेंगे चर्चा - भोपाल
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर रहेंगे, लेकिन इससे पहले भोपाल में प्रदेश कार्यालय से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को वर्चुयल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे.
बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द ही उपचुनाव के तारीखों का भी एलान हो सकता है. ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले ही मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहती है. बताया जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में पुराने चेहरों के साथ ही कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.
अब प्रदेश स्तर के सभी नेताओं से बातचीत और सहमति के बाद सिर्फ दिल्ली से स्वीकृति मिलना बाकी है. हालांकि अभी भी कई नाम ऐसे हैं जिन पर प्रदेश स्तर पर भी सहमति नहीं बनी है, लेकिन सीएम शिवराज चाहते हैं कि उन नामों पर सहमति दिल्ली से बने. माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद 30 जून को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.