भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में आए नतीजों को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि देश में अब तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी. सीएम शिवराज ने कहा कि आतंकवाद और गुंडागर्दी करने वालों का राजनीति में कोई स्थान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास और गरीब कल्याण की जो योजनाएं चलाई गई हैं, उसने इन नतीजों के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनता का उन पर पूरा भरोसा है.
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत है यह
सीएम शिवराज ने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में बीजेपी ने विजय का नया इतिहास रचा है. मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में आए बेहतर नतीजों को लेकर कहा कि इन राज्यों के चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है. चार राज्यों में महाविजय हो रही है. यह हमारे प्रधानमंत्री के प्रति जनता के विश्वास की वजह से है.
पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब रुझानों में सीएम समेत दिग्गज नेता पीछे, आप (91) आगे, बीजेपी, कांग्रेस और आप के खुले खाते
पीएम मोदी ने गरीबों का कल्याण किया
सीएम शिवराज ने कहा क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने विश्वास ही नहीं जताया, बल्कि लोग प्रधानमंत्री मोदी को को भक्ति के भाव से भी देखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश का विकास किया है, गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं चलाई हैं. गरीबों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, वह अभूतपूर्व हैं. इसीलिए उन्हें सबका साथ और सबका विश्वास मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में संप्रदायवाद व जातिवाद से लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है.
यूपी के रुझानों में बीजेपी बहुत आगे
उत्तर प्रदेश का जनादेश आ गया है. शुरुआती रुझान में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक बीजेपी 264 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि सपा 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य़ा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.
(CM Shivraj singh chauhan reaction on BJP win)