भोपाल।कोरोना कहर के बीच बीजेपी ने भोपाल में एक हजार बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. कोविड सेन्टर को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां 60 बेडों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए हैं.
मरीजों को सुनाया जाएगा गायत्री मंत्र
कोविड केयर सेंटर पर एलोपैथिक इलाज के अलावा आयुर्वेदिक इलाज भी दिया जाएगा. इसके अलावा यहां मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए योग भी कराया जाएगा. कोविड केयर सेंटर में मरीजों को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय भी सुनाया जाएगा, ताकि मरीजों में सकारात्मक विचार बनें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ही ऐसा संगठन है, जो कठिन समय के दौर में सेवा के लिए आगे आता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 78000 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
15 दिनों में तैयार किया सेंटर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 15 दिनों में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने पर भोपाल टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर का नाम माधव सेवा केंद्र नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का संक्रमित लोगों को सुविधा देने की कड़ी में एक प्रयास है.