मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम शिवराज ने संबल योजना के तहत जारी की 72 करोड़ की राशि, 33 सौ हितग्राहियों को हुआ फायदा

By

Published : May 26, 2020, 3:57 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के अंतर्गत 33 सौ हितग्राहियों के खाते में 72 करोड़ 66 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की. राशि जारी करने के बाद सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुछ श्रमिकों से चर्चा भी की.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री परिषद की मौजूदगी में संबल योजना के अंतर्गत 33 सौ हितग्राहियों के खाते में 72 करोड़ 66 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की. मध्य प्रदेश में इस साल 5163 हितग्राहियों को कुल 114 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना में 1 अप्रैल 2018 से 15 मई 2020 तक 1 लाख 71 हज़ार 844 हितग्राहियों को 1763 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया है.

कोरोना संक्रमण के संकट के इस दौर में श्रमिकों की मदद के लिए राज्य सरकार ने श्रम सिद्धि अभियान के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार देने, राशन देने के साथ ही संबल योजना में भी लाभान्वित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details