मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि आज, CM शिवराज सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - CM शिवराज सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने मालवा साम्राज्य की वीरांगाना महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की.

Tribute to Ahilyabai
अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 13, 2020, 12:41 PM IST

भोपाल। मालवा साम्राज्य की वीरांगाना महारानी अहिल्याबाई होलकर की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, शासन को सेवा मानकर राजकाल करने वाली लोक राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिश: प्रणाम!

धर्म पथ पर चलते हुए लोक कल्याण करने वाली राजमाता को उनकी धर्मपरायणता, न्यायप्रियता और वीरता के लिए सदैव याद किया जायेगा. विनम्र श्रद्धांजलि!

मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी लोक राजमाता अहिल्याबाई होलकर को श्रद्धांजलि दी है. यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत की महान योद्धा रानी, मालवा साम्राज्य की वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन. भारतीय नारी शक्ति की प्रतीक, अहिल्याबाई जी अपनी बुद्धिमानी और प्रशासनिक क्षमता के लिए जानी जाती थी.

इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा है कि, देवी अहिल्याबाई होलकर ने समाज सुधार में नेतृत्व किया. उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.

ABOUT THE AUTHOR

...view details