मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम-कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. इसमें आधुनिक तकनीक से 45 जिलों की आपदा प्रबंधन की कार्रवाई को लाइव देख सकेंगे.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jul 10, 2021, 2:28 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:46 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. इस सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए की गई कार्रवाई को लाइव देखा जा सकेगा. इस तकनीक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशनों में सहायता मिलेगी. हाईटेक तकनीक से बाढ़, भूकंप और आग जैसी सभी प्रकार की आपदाओं की हर स्थिति से निपटने में सहायता मिलेगी.

  • इस तकनिक से ये मिलेगी सुविधा

मध्य प्रदेश के 3 जिले होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन में जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की पायलट परियोजना शुरू की गई. इससे सरकार की योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इस सुविधा से लोक सेवा गारंटी कानून में सुधार के लिए फीडबैक, अभियान सर्वेक्षण, टीकाकरण और अन्य गतिविधियों के लिए फीडबैक और जिला प्रशासन का उपयोग भी किया जा सकेगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार: मध्य प्रदेश में बनेंगे तीन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

  • लाइव देखी जा सकेगी आपदा प्रबंधन की कार्रवाई

वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 45 जिलों में आपदा प्रबंधन की कार्रवाई को लाइव देख सकेंगे. इसके लाइव होने से अधिकारी कमांड कंट्रोल सेंटर से निर्देश भी भेज सकेंगे.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details