भोपाल।मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का लोकार्पण किया. इस सिचुएशन रूम और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए की गई कार्रवाई को लाइव देखा जा सकेगा. इस तकनीक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशनों में सहायता मिलेगी. हाईटेक तकनीक से बाढ़, भूकंप और आग जैसी सभी प्रकार की आपदाओं की हर स्थिति से निपटने में सहायता मिलेगी.
- इस तकनिक से ये मिलेगी सुविधा
मध्य प्रदेश के 3 जिले होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन में जिला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की पायलट परियोजना शुरू की गई. इससे सरकार की योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इस सुविधा से लोक सेवा गारंटी कानून में सुधार के लिए फीडबैक, अभियान सर्वेक्षण, टीकाकरण और अन्य गतिविधियों के लिए फीडबैक और जिला प्रशासन का उपयोग भी किया जा सकेगा.