भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मंगलवार को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. सीएम शिवराज आगामा सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली जुड़ेंगे. सीएम शिवराज अब तक दो बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. (cm shivraj singh chouhan corona positive)
रविदास जयंती में वर्चुअली शामिल होंगे सीएम शिवराज
गत दिनों सीएम शिवराज को तबीयत में बदलाव देखने को मिल रहा था. इसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना आरटीपीसीआर कराया, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आगामी सभी कार्यक्रम वर्चुअली करूंगा. सीएम शिवराज बुधवार को होने वाले संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे. (ravidas jayanti)