मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना, कमलनाथ ने भी किया ट्वीट - कमलनाथ का ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Pranab Mukherjee to Corona
प्रणब मुखर्जी को कोरोना

By

Published : Aug 10, 2020, 4:04 PM IST

भोपाल।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है. मैं ईश्वर से उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड 19 की जांच कराने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details