भोपाल। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय को 9 साल बाद अपना भवन मिल गया है. भोपाल के मुगालिया कोर्ट में बनाए गए हिंदी विश्वविद्यालय का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई बिल्डिंग मिलने के बाद अब एक बार फिर चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने की अनुमति मांगी जाएगी.
सीएम ने कहा कि हिंदी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग को लेकर कई किताबें हिंदी में प्रकाशित की हैं. अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने को लेकर भी औपचारिक अनुमति लेने के प्रयास शुरू किए जाएंगे. हिंदी का स्वरूप भी विस्तृत हो रहा है. ये दायित्व भी हिंदी विश्वविद्यालय का है कि वो इस संबंध में शोध करे कि कैसे हिंदी को बढ़ावा दिया जा सके.