भोपाल। पिछले कुछ दिनों से गायब हुए विधायकों के वापस आने के बाद जहां एक ओर कमलनाथ सरकार को शांति के कुछ पल मिले थे. वहीं एक बार फिर आज मध्यप्रदेश में सियासी संकट गहराता नजर आ रहा है. जहां कमलनाथ सरकार के 17 मंत्री और विधायक अचानक गायब हो गए हैं. वहीं सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों और विधायकों के गायब होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
मंत्रियों के गायब होने पर CM का बयान, बीजेपी पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है, सिंधिय समर्थक 17 मंत्री और विधायक पिछले कई घंटों से लापता है, उनके बैंगलोर में होने की संभावना है.
सीएम कमलनाथ
सीएम कमलनाथ ने कहा कि राज्यसभा में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कुछ सर्वसम्मति से हो रहा है. वहीं सीएम ने कहा कि बीजेपी को रहा नहीं जा रहा है. क्योंकि पिछले 15 सालों के बीजेपी के घोटाले उजागर होने जा रहे हैं. इसलिए बीजेपी हैरान है. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में किसी का कोई गुट नहीं है. पूरे प्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता एक है.