राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी बकरीद की बधाई - बकरीद की बधाई
मध्यप्रदेश में ईद-उल-अजहा के पर्व पर राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
ईद-उल-अजहा के पर्व पर राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
भोपाल। मध्य प्रदेश में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा हो रही है. राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. भोपाल समेत राज्य के दूसरे जिलों में ईदगाह और मस्जिदों में सुबह से विशेष नमाज का दौर शुरू हो गया.भोपाल में मुख्य नमाज ईदगाह मस्जिद में अदा की गई. इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.