भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश लाने की कोशिश में जुटे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में 77 कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में, 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियां शामिल हो रही हैं. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सुबह करीब 11 बजे होगी.
77 कंपनियों के प्रतिनिधियों से राउंड टेबल बैठक करेंगे CM कमलनाथ, प्रदेश में निवेश को मिलेगा बढ़ावा - 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियां
मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में 77 कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
नई दिल्ली के होटल ताज महल पैलेस की मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव एसआर मोहंती और विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश के प्रस्तावों पर विचार विमर्श करेंगे. कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में प्रमुख सचिव उद्योग डॉक्टर राजेश राजौरा का स्वागत भाषण होगा, इसके बाद चेयरमैन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल दिलीप गौर संबोधन देंगे.
मुख्य सचिव एसआर मोहंती प्रेजेंटेशन देंगे और मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबोधन के बाद ओपन हाउस डिस्कशन होगा. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्री, एपारेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, बीजीडी गारमेंट्स इंदौर, कोरोमंडल पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, टैक्सिको इंडिया जैसी देश की बड़ी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि शामिल होंगे.