भोपाल। महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अपेक्षा से अधिक सफलता से कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है. झाबुआ उपचुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की. इस जीत से उत्साहित सीएम कमलनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि बीजेपी को जुगाड़ की राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना
हरियाणा में अब बीजेपी को घर बैठ जाना चाहिए
सीएम कमलनाथ ने कहा है कि 'हरियाणा में जितनी सीटें इससे पहले बीजेपी ने जीती थी. फिलाहाल उससे भी आधी सीटों पर सिमट चुकी है. स्थिति यह है कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत भी नहीं है. बीजेपी को अब जुगाड़ की राजनीति छोड़ देनी चाहिए'.
'कांग्रेस करेगी हरियाणा में सरकार बनाने का प्रयास'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा से बात की है. कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने का प्रयास करेगी. बीजेपी निर्दलीय विधायकों को खरीदना का कोशिश कर रही है. बीजेपी को जनता ने नकार दिया. नैतिकता के आधार पर बीजेपी को हरियाणा में सरकार बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
'महाराष्ट्र में जनता ने दिखाया आइना'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें बीजेपी को जनता ने आइना दिखा दिया है. क्योंकि जिन क्षेत्रों में बीजेपी लोकसभा चुनाव में 5 महीने पहले भारी बहुमत के साथ जीते थे, उन्हीं राज्यों में बीजेपी की सीटें आधी हो गई है. 5 महीनों के अंदर ही जनता ने यह बात स्वीकार कर ली है कि बीजेपी ने उन्हें ठगा है.
'कर्जमाफी का वादा निभाएंगे'
कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसा कभी भी नहीं कहा है कि हमने सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया है, बल्कि हमने अभी तक 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है. बाकी बचे हुए किसानों का कर्जा भी द्वितीय चरण में माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वचन हमने जनता को दिया है, उसे हर हाल में पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. क्योंकि हमें जनता को जवाब देना पड़ेगा.
'धर्म को राजनीति का हिस्सा नही बनाएं'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि आज के समय में राष्ट्रवाद या धार्मिक आधार पर चुनाव को प्रभावित नहीं किया जा सकता है.चुनाव के समय पर राष्ट्रवाद की बात करना यह केवल लोगों का ध्यान दूसरी ओर करके गुमराह करने का प्रयास है. इस तरह की राजनीति बीजेपी को खत्म करनी चाहिए.
सीएम कमलनाथ ने बताया अटल और मोदी में अंतर
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 'सोनिया गांधी ने अपने नेतृत्व को कई बार साबित किया है. बीजेपी ने 2004 में साइन इंडिया का नारा बुलंद किया था. फिर भी हार गई थी. वो जमाना अटल बिहारी वाजपेयी का था. वाजपाई और नरेंद्र मोदी में बहुत अंतर है'.