मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने की IAS मीट की शुरुआत, कहा- देश में मध्यप्रदेश जैसा दूसरा राज्य नहीं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आईएएस मीट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया. जिसमें सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास और उन्नति में आईएएस ऑफिसर्स का मुख्य रोल होता है. साथ ही कहा मध्यप्रदेश जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है, जहां किसानों और नव युवाओं पर फोकस किया जा रहा है.

CM Kamal Nath launches IAS service meet
सीएम कमलनाथ ने की IAS मीट की शुरुआत

By

Published : Jan 17, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में तीन दिवसीय आईएएस मीट का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया. जिसमें प्रदेश भर के आईएएस ऑफिसर अपने परिवार के साथ शामिल हुए. मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और आईसीपी केसरी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय आईएएस मीट का आयोजन हो रहा है. जिसमें आईएएस ऑफिसर अपनी फैमिली के साथ कई कल्चरल एक्टिविटीज में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है, जहां किसानों और युवाओं के लिए बेहतर काम किया जा रहा है.

सीएम कमलनाथ ने की IAS मीट की शुरुआत

सीएम ने कहा बदलाव की है जरुरत

इस मौके पर उन्होंने कहा कि, बदलते दौर में बदलती जरुरतों को समझना होगा, साथ ही कहा कि हमें वर्किंग कल्चर बदलने की जरुरत है. किसानों को लेकर कहा कि, फसलों में लगे पाले का सर्वे कराया जा रहा है, जिसके रिपोर्ट के अनुसार आगे कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा. वहीं उन्होंने नव युवाओं को लेकर कहा कि, वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी पर निर्भर है.

प्रदेश के विकास में IAS अफिसर्स का मुख्य रोल

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईएएस मीट को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास और उन्नति में आईएएस ऑफिसर्स का मुख्य रोल होता है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आईएएस आफिसर्स का प्रदेश के विकास में ही नहीं बल्कि सरकार के प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने में भी विशेष योगदान होता है.

प्रदेश की प्रोफाइल डेवलप करने की जरुरत

उन्होंने कहा मध्यप्रदेश को इकोनॉमिक टाइगर बनाना है, जिसके लिए अधिकारियों को इसकी स्ट्रेटजी बनानी होगी. आईएएस ऑफिसर पर लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है, सिर्फ अदालत ही नहीं बल्कि अधिकारी भी जनता के साथ इंसाफ करते हैं. उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश का प्रोफाइल बदलना चाहते है और ये तभी संभव होगा, जब सभी आईएएस अपनी प्रोफाइल बदलेंगे. सीएम ने सभी अधिकारियों से मध्य प्रदेश की प्रोफाइल डेवलप करने को कहा है. उन्होंने कहा हम सबको मिलकर ऐसा मध्यप्रदेश बनाना है जो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सके.

Last Updated : Jan 17, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details