मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विवादित बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी, कमलनाथ ने पूछे तीखे सवाल

By

Published : Nov 29, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 7:26 PM IST

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान पर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर चौतरफा घिरी हुई हैं. माफी मांगने के बाद सीएम कमलनाथ ने उनसे तीखे सवाल पूछे हैं. कांग्रेस प्रज्ञा ठाकुर के माफी मांगने के बाद भी संतुष्ट नहीं है.

cm-kamal-nath-attacked-pragya-thakur
विवादित बयान पर प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी

भोपाल। लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिस पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भले ही अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली हो, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ उनकी माफी से खुश नहीं हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा है कि भले ही प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली हो, लेकिन उनकी माफी मांगने के लहजे से ऐसा लगता है कि उन्हें बिल्कुल भी शर्मिंदगी और ग्लानि नहीं है.'

कमलनाथ ने पूछे साध्वी से तीखे सवाल

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान को सुनकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि उनको अपने बयान पर अभी भी कोई आत्मग्लानि या शर्मिंदगी है. यही वजह है कि बीजेपी का भी उनके मामले में रूख अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व और प्रज्ञा ठाकुर को स्पष्ट करना चाहिए कि वो गांधी की विचारधारा के साथ हैं या विचारधारा के गोडसे की विचारधारा के साथ.

सीएम कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'एक बार नहीं 'दो-दो बार राष्ट्रपिता के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर का ये कहना कि सदन में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, यह बेहद आश्चर्यजनक है.'

Last Updated : Nov 29, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details