मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से दूरदर्शन पर शुरू होंगी 9वीं और 10वीं की कक्षाएं, यहां देखें टाइम टेबल

स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी आज से दूरदर्शन पर कक्षाएं शुरू हो कर दी है.जिसमें 9वी की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और 11वीं की कक्षाएं 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई जाएगी.

student
छात्र

By

Published : May 21, 2020, 12:54 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:10 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थान बन्द हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दूरदर्शन पर कक्षाएं शुरू की थीं. विभाग ने अब 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी आज से दूरदर्शन पर कक्षाएं शुरू कर दी हैं. 9वीं की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और 11वीं की कक्षाएं 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई जाएंगी, जबकि दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 12 बजे से 4 बजे तक लगाई जाएंगी.

दूरदर्शन पर शुरू होंगी 9वीं और 10वीं की कक्षाएं

शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन के जरिए लगाई जा रही थी, लेकिन शासकीय स्कूलों के बच्चों के पास स्मार्टफोन की सुविधा न होने के चलते विभाग द्वारा रेडियो और दूरदर्शन पर अध्ययन प्रसारण शुरू किया गया है. 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी थी. विभाग ने नौवीं और ग्यारहवीं के लिए भी दूरदर्शन पर प्रसारण आज से शुरू कर दिया है.

9वीं और 11वीं की कक्षाएं सुबह 9 बजे से लगाई जाएंगी. जिसके लिए स्कूलों द्वारा टाइम टेबल तैयार किया गया है. हर विषय की 20 मिनट की कक्षाएं लगाई जाएगी. नौवीं के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक क्लास लगेगी. 11वीं के लिए 11 बजे से 12 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएगी तो वंही 10वीं के छात्र दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक दूरदर्शन पर पढ़ाई करेंगे.

12वीं के छात्रों के लिए दोपहर 3 से 4 बजे तक अलग अलग विषयों की कक्षाएं लगाई जाएंगी. जिन छात्रों के पास ऑनलाइन का माध्यम नहीं है. वह दूरदर्शन पर पढ़ाई कर सकेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने कहा कि 9वीं 11वीं और 10वीं 12वीं की पढ़ाई बहुत जरुरी है. छात्र इस समय घर में बैठकर अपने समय का सही उपयोग करें. जिसे देखते हुए विभाग ने 10वीं 12वीं और 9वी 11वी के छात्रों के लिए दूरदर्शन पर कक्षाएं लगाना शुरू कर दी है. अगर छात्रों को कोई भी कंफ्यूजन है तो वह अपने शिक्षक से फोन पर संपर्क कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं. जिसका समाधान विभाग द्वारा किया जाएगा.

Last Updated : May 21, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details