मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', देशभर से दस लाख लोगों के शामिल होने का दावा - Madhya Pradesh one lakh people will reach Delhi

दिल्ली में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ कल भारत बचाओ रैली निकालने वाली है, कांग्रेस ने इसमें 10 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई है.

Claims of reaching 10 lakh people in Congress's Delhi rally
मध्यप्रदेश एक लाख लोग पहुंचेगे दिल्ली

By

Published : Dec 13, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 9:02 PM IST

भोपाल। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ की जा रही इस विशाल रैली में कांग्रेस ने करीब 10 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से ही करीब एक लाख लोग रैली में शामिल होने दिल्ली पहुंच रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस संगठन के नेता और एआईसीसी द्वारा तैनात किए गए प्रभारी रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.

मध्यप्रदेश एक लाख लोग पहुंचेगे दिल्ली


रैली के बारे में चर्चा करते हुए एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी अजय उपाध्याय ने बताया कि देश में जिस तरह से आम लोग, गरीब, नौजवान, मजदूर और किसान परेशान हैं, जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इन सारे मुद्दों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि पूरे देश से 10 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. रामलीला मैदान की जो क्षमता है, उससे ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 13, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details