मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में लागू नहीं होगा नागरिक संशोधन कानूनः मंत्री पीसी शर्मा - Law Minister PC Sharma

प्रदेश में लगातार CAA का विरोध जारी है, इसे लेकर कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह कानून लागू नहीं होगा.

Law Minister PC Sharma's statement
कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान

By

Published : Dec 17, 2019, 12:37 PM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार नागरिक संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर सियासी घमासान भी जारी है. साथ ही सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि फिलहाल इस कानून को मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा.

प्रदेश में लागू नहीं होगा CAA

बता दें कि कई कांग्रेस शासित राज्यों ने साफ कर दिया है कि जो भी पार्टी आलाकमान तय करेगा, वही राज्य सरकारों का फैसला होगा. इसे लेकर मध्यप्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कानून लागू करने के लिए आगे की रणनीति कांग्रेस आलाकमान तय करेगी.

कानून मंत्री पीसी शर्मा का बयान

केन्द्र सरकार पर उठाए सवाल

नागरिक संशोधन कानून को लेकर बीजेपी के पैदल मार्च करने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का पैदल मार्च नौटंकी है, बीजेपी के पास कुछ नहीं है तो नौटंकी शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाए कि केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट देशभर में लागू किया है, लेकिन उन्हीं की गुजरात सरकार ने यह मोटर व्हीकल एक्ट अब तक क्यों लागू नहीं किया है, इसका वह पहले जवाब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details