मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शिवराज ने छात्रों के खाते में पहुंचाए 326 करोड़ रुपये - Madhya Pradesh government

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समेकित छात्रवत्ती योजना के तहत यह राशि शुक्रवार को कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को दी है.

Students sitting in school
स्कूल में बैठे छात्र

By

Published : Feb 26, 2021, 10:30 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 13.80 लाख विद्यार्थियो के खाते मे 326 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाए है. मुख्यमंत्री ने समेकित छात्रवत्ती योजना के तहत यह राशि शुक्रवार को कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को समेकित छात्रवत्ती योजना के तहत 326 करोड़ की राशि छात्रों के खाते मे पहुंचाई है.

सीएम ने ट्रांसफर किए छात्रों के खाते में रुपये

प्रदेश के 13.80 लाख छात्रों आज सीएम ने मंत्रालय से ऑनलाइन राशि वितरित की. इस मौके स्कूल शिक्षा मंत्रि इन्दर सिंह परमार सहित विभाग की प्रमुख सचिव रश्मी अरुण शमी अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया. इसके साथ ही छात्रों को भविष्य के लिये शुभकामनायें दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कक्षा छठवीं से व्यावसायिक शिक्षा देने का काम शुरु किया जायगा. बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता बेहतर हो इसके लिये सरकार हर मुमकिन प्रयास करेगी.

मध्यप्रदेश शासन
बोर्ड परीक्षा के छात्रों को दी शुभकामनायें

सीएम ने बोर्ड परीक्षा के छात्रों को परीक्षा के लिये शुभकानाएं दी और कड़ी मेहनत कर बेहतर परिणाम लाने को कहा है. सीएम ने कहा परीक्षाएं नजदीक है कोरोन में पढ़ाई का बेहद नुक्सान हुआ है लेकिन बच्चों आप मेहनत करो अच्छा परिणाम लेकर आओ पढ़ाई के तीन उदेश्य है पेहला ज्ञान देना, दूसरा कैशल देना ओर तीसरा नागरिकता के संस्कार देना. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार आपके साथ है. छात्रों को शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 13.80 लाख विद्यार्थियों के खाते में 326 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाये. सीएम ने समेकित छात्रवत्ती योजना के तहत यह राशि आज कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details