भोपाल।आज बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने कहा है कि आज बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देते हेतु प्रण लें कि आवश्यक सावधानी रखते हुए गरीब बस्ती के कम से कम दो परिवारों को भोजन और राशन उपलब्ध कराएंगे और होममेड मास्क भी वितरित करेंगे.
सीएम शिवराज ने बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि, लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से आवश्यक सावधानी रखते हुए गरीब बस्ती के कम से कम दो परिवारों को भोजन या राशन उपलब्ध कराने और होममेड मास्क भी वितरित करने का संकल्प लेने की अपील की है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि
इस दौरान सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का है. इसके साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि कोई भूखा न रहे. सीएम ने ट्वीट किया है कि भारत के संविधान के निर्माता ने अपने कर्मों और विचारों से समाज को एक नई दिशा देने वाले महापुरुष, गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मध्यप्रदेश की माटी के लाल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सादर नमन.
Last Updated : Apr 15, 2020, 1:07 AM IST