भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य की अनुसूचित जाति की सलाहकार मंडल की बैठक ली. सीएम कमलनाथ ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में मंडल की बैठक आयोजित नहीं की. इस पर उन्हें हैरत हो रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अनुसूचित जाति के हितों के लिए राज्य सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक में साफ-साफ कहा कि अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल की बैठक 6 साल बाद हो रही है. इस तरह की बैठक लगातार होती रहनी चाहिए. यह बैठक केवल चाय, नाश्ता और कॉफी तक सीमित नहीं होनी चाहिए और न ही इसे औपचारिक बैठक बनाया जाए.
सभी सदस्यों को बैठक की सूचना एक महीने पहले दी जानी चाहिए और बैठक होने से पहले 15 दिन पहले ही सभी से सुझाव मांग लिए जाने चाहिए. इस तरह की बैठक अनुसूचित जाति वर्ग को लाभ पहुंचाने का एक सबसे सरल माध्यम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो प्रावधान और अधिकार हैं, उनका सभी शासकीय विभागों में सख्ती से पालन किया जाए. सलाहकार मंडल सार्थक हो और इसके जरिए अनुसूचित जाति वर्ग को लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो, यह जिम्मेदारी हम सभी की है.
योजनाओं की क्रियान्वयन पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हमारी योजनाओं की क्रियान्वयन प्रक्रिया ठीक नहीं है. इसमें व्यापक सुधार करने की आवश्यकता है. सीएम ने सलाहकार मंडल के सिस्टम में बदलाव की बात कही. इसके लिए बैठक के पहले सदस्यों के सुझाव मांगाए जाएं.
सुझावों का अहम योगदान