मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में भीगे अनाज को लेकर बोले सीएम, किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

बारिश की वजह से मंडियों में पड़ा गेहूं और चना भीग जाने से शासन और प्रशासन को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर भरपाई करने की बात कही है.

Will pay for the loss
नुकसान की भरपाई होगी

By

Published : Jun 5, 2020, 1:49 AM IST

भोपाल । निसर्ग तूफान से प्रदेश के बड़े हिस्से में हुई जोरदार बारिश से करोड़ों का अनाज भीग गया, मंडियों में रखे गेहूं के अलावा चना का भी नुकसान हुआ है. नुकसान के आंकलन के लिए शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी है. शुरुआती आंकलन के मुताबिक खुले में पड़ा 4 लाख मेट्रिक टन गेंहू बारिश से भीग चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा है कि बारिश से हुए नुकसान को लेकर किसान चिंता न करें, सरकार किसान के हुए नुकसान की भरपाई करेगी.

नुकसान की भरपाई होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि निसर्ग आपदा की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि किसान को जितना नुकसान हुआ है, उसका पैसा किसानों के खाते में डाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चना की फसल अभी और खरीदी जाएगी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से थोड़ी देरी हो सकती है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है. सरकार ने अभी तक 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है. उन्होंने कहा कि खरीदी के मामले में प्रदेश पंजाब को भी पीछे छोड़ने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details