एमपी के भ्रष्ट अफसरों की अब खैर नहीं, 61 मामलों में चार्जशीट तैयार, सरकार की अनुमति का इंतजार
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि प्रदेश के तमाम ऐसे अफसर जो भ्रष्टाचार में फंसे हैं, इनके खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी.
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी. प्रदेश के तमाम ऐसे अफसर जो भ्रष्टाचार में फंसे हैं, उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जल्द ही भ्रष्टाचार में फंसे अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जाएगी, सभी विभागों को पत्र लिखकर निर्देश दिए जाएंगे.