भोपाल।राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार चंबल, रीवा, भोपाल और होशंगाबाद के आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं तापमान में और कमी आएगी.
भोपाल, चंबल और रीवा में हल्की बारिश की संभावना- मौसम विभाग - तापमान में कमी
मौसम विभाग ने राजधानी समेत चंबल, रीवा और होशंगाबाद के आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
भोपाल, चंबल और रीवा में बूंदा बांदी की संभावना
वहीं अगले 15 दिन तक मौसम में कभी हल्की ठंड और कभी गर्मी देखने को मिलेगी. जबकि 15 मार्च के बाद गर्मी का असर पूरे मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा.
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास के इलाके में है. इसके साथ ही राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों मे हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भी नमी देखने को मिल रही है, इसी कारण मौसम मे बदलाव देखने को मिल रहा है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:04 PM IST