भोपाल।केंद्र सरकार की नई नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन और बैंकों के कर्मचारी गुरुवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल का असर मध्य प्रदेश की राजधानी के केंद्रीय सरकारी विभागों में भी देखने को मिला. इस हड़ताल में 10 ट्रेड यूनियन और बैंक कर्मचारी संघ शामिल हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन राजधानी के अलग-अलग विभागों में हुआ. भोपाल बीएचईएल (BHEL) इंटक भवन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों के साथ इस प्रदर्शन में उनका समर्थन करते हैं.
नीलम पार्क में प्रदर्शन
भोपाल के नीलम पार्क में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ एकत्रित होकर मोर्चा खोला है. नीलम पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ श्रमगारों ने गुरुवार को मोर्चा खोला. भारतीय बैंक सहित करीब 25 करोड़ श्रमगारों ने पूरे भारत में कलम बंद कर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में राजधानी के नीलम पार्क में सैकड़ों की संख्या में श्रमगार शामिल हुए.
पढ़ें-ट्रेड यूनियनों का दावा, 26 नवंबर की हड़ताल में 25 करोड़ श्रमिक होंगे शामिल
आयकर विभाग में प्रदर्शन
नीलम पार्क में ट्रेड यूनियनों के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए हर महीने साढ़े सात हजार रुपये दिए जाने, जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति 10 किलो मुफ्त राशन देने, बैंक और बीमा सहित वित्तीय क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने सहित सात मांगों को पूरा करने कि मांग की.
शामिल हुए सांसद दिग्विजय सिंह हड़ताल में शामिल हुए सांसद दिग्विजय सिंह
केंद्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राजधानी के BHEL पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की तानाशाही का खामियाजा प्रदेश के बेरोजगार युवा और किसान भुगत रहे हैं. लेकिन सरकार का सारा ध्यान मुद्दों को भटकाने में है. सरकार कभी मुद्दों पर बात नहीं करती. देश की इकोनॉमी पर बात नहीं करती, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन का समर्थन करती है.
पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
भाजपा के पास नफरत फैलाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं - दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश में लव जिहाद कानून को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस कानून की प्रदेश में जरूरत नहीं है. इस तरह के कानून की बात करके बीजेपी सिर्फ धर्म को बांटना चाहती है. प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को आहत करना चाहती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि लव जिहाद कानून सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए लाया गया है. आज जिन मुद्दों पर सरकार को बात करनी चाहिए, उन मुद्दों से सरकार भटक रही है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ तैयारी कर रहे हैं.