कोरोना से जंग में वन विभाग भी कर रहा मदद, केंद्रीय वन मंत्रालय ने दिए दिशा-निर्देश - Director General of Union Forest Ministry C.K. Mishra
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्तमान परिस्थितियों को लेकर केंद्रीय वन मंत्रालय के महानिदेशक सीके मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा की है. इस दौरान केंद्रीय वन मंत्रालय के महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सतर्कता और सावधानी बरतते हुए लोगों और शासन प्रशासन को बेहतर तरीके से मदद करें.
भोपाल। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्तमान परिस्थितियों को लेकर केंद्रीय वन मंत्रालय के महानिदेशक सीके मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विषयों पर चर्चा की है. इस दौरान केंद्रीय वन मंत्रालय के महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सतर्कता और सावधानी बरतते हुए लोगों और शासन प्रशासन को बेहतर तरीके से मदद करें. वन मंत्रालय से जुड़े हुए सभी अधिकारी कर्मचारी कोरोना के विरुद्ध जारी इस संघर्ष में अपनी भूमिका को भी मजबूत करें और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.