भोपाल।किशोरियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां और उसका साथ देने वाले लोगों की मुश्किल और बढ़ने जा रही हैं, क्योंकि अब इन सभी लोगों के खिलाफ इंदौर में भी 3 नए मामले दर्ज किए जाएंगे. भोपाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तीन अलग-अलग मामले तैयार किए हैं. जिन्हें इंदौर पुलिस को भेजा जा रहा है. भोपाल पुलिस के द्वारा अब तक जिन पीड़ित किशोरियों के बयान लिए गए हैं उसी आधार पर नए केस दर्ज करने के लिए पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है. ये रिपोर्ट इंदौर के सभी संबंधित थानों को भेजी जा रही है. जिसके बाद प्यारे मियां एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.
किशोरियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर में भी दर्ज होंगे मामले
किशोरियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर के थाने में भी तीन मामले दर्ज होंगे. पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के बाद भोपाल पुलिस ने नए केस की रिपोर्ट इंदौर भेजी है.
पुलिस पूछताछ में किशोरियों ने बताया है कि आरोपी प्यारे मियां उन्हें इंदौर के पलासिया क्षेत्र में स्थित अपने घर ले जाता था, जहां लगातार उनके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया जाता था. इस दौरान आरोपित अनस उबेर, स्वीटी विश्वकर्मा, गुलशन नईम और रबिया के द्वारा ऐसा करने के लिए प्यारे मियां को सहयोग किया जाता था. इन लोगों के द्वारा किशोरियों के साथ दुष्कर्म में प्यारे मियां का पूरा सहयोग किया जाता था. पुलिस को 3 किशोरियों ने इस मामले को लेकर शिकायत की है, जिसे देखते हुए 3 नए केस इंदौर के थानों में दर्ज किए जाएंगे.
शहर के अंसल अपार्टमेंट निवासी प्यारे मियां को पुलिस के द्वारा 17 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे भोपाल लाया गया था, क्योंकि आरोपी के खिलाफ शहर के शाहपुरा एवं कोहेफिजा थाने में किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए थे. इस मामले में फिलहाल प्यारे मियां और उनके सहयोगी जेल में हैं. प्रशासन के द्वारा प्यारे मियां की संपत्तियों पर भी लगातार कार्रवाई की गई है. जिसकी वजह से उसकी ज्यादातर संपत्तियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.