भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांचवें की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है ये हादसा तेज बारिश के चलते हुआ है.
नाले में गिरी अनियंत्रित कार, चार की मौत, एक लापता - car went uncontrolled
भोपाल के नजदीक सीहोर में तेज बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. तेज गति में चल रही कार सीहोर के पास अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई
नाले में गिरी अनियंत्रित कार
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार पांचों राजधानी स्थित जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे. जिनमें एक महिला भी शामिल थी. ये सभी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए इंदौर जा रहे थे, लेकिन तेज बारिश के चलते ये हादसा हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गये. बड़ी मशक्कत के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि कार के अंदर चार लोगों के शव मिले हैं, जबकि पांचवे की तलाश जारी है.