मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीएसपी विधायक के क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि में जल्द पहुंचाई जाएगी राहत - मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Mar 7, 2020, 5:09 AM IST

भिंड से बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने मुलाकात के उन्हे कुछ दिनों पहले हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के हुए नुकसान से अवगत कराया है.

bsp-mla-sanjeev-kushwaha-met-the-chief-minister-regarding-the-hailstorm-in-bhind
मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल| मुख्यमंत्री निवास पर विधायकों का लगातार आना जाना लगा हुआ है प्रदेश की राजनीति में चल रहा घमासान अभी भी जारी है यही वजह है कि विधायक लगातार मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे हैं और सीएम कमलनाथ से मुलाकात भी कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा विधायकों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है और निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री कमलनाथ

देर शाम भिंड से बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने भी उनके क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बीएसपी विधायक ने कुछ दिनों पहले हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से किसानों के हुए नुकसान से अवगत कराया है. क्योंकि अभी तक ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुआ है, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को मुआवजा भी नहीं मिल पाया है.

कमलनाथ ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह के अवगत कराने के बाद ओलावृष्टि के बाद समग्र सर्वे के प्रशासन को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें बीएसपी विधायक के द्वारा उनके क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया गया है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए जल्द सर्वे करवाया जाएगा और निश्चित रूप से जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details