भोपाल।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, अब यह लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. जिसके चलते गरीब तबके के लोगों पर रोटी का संकट छा गया है. इन गरीबों के पास रोजगार और आय का कोई सहारा नहीं है. गरीब मजदूर तबके लोगों के पास जो कुछ था भी वह खत्म हो चुका है. जिसके चलते अब लोगों को रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
दो वक्त की रोटी को तरस रहे ये मजदूर, हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिलता कोई जवाब
राजधानी के नयापुरा इलाके की बस्ती में रहने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी का संकट सताने लगा है. सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर बनाए हैं उस पर जब भी फोन किया जाता है, या तो कोई फोन नहीं उठाता है, या फिर वहां से कोई जवाब नहीं दिया जाता है.
वहीं इलाके में दूसरे लोगों का कहना है कि सरकार ने जो हेल्पलाइन बनाया है, उस पर जब भी फोन किया जाता है, या तो कोई फोन नहीं उठाता है, या फिर वहां से कोई जवाब नहीं दिया जाता है, ऐसे में यह गरीब मजदूर किसके पास अपनी समस्या लेकर जाएं यह चिंता का विषय है. इन लोगों का कहना है कि इस समय हमें कोरोना वायरस की चिंता नहीं बल्कि भूख की चिंता सता रही है, इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.