मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो वक्त की रोटी को तरस रहे ये मजदूर, हेल्पलाइन नंबर पर नहीं मिलता कोई जवाब

राजधानी के नयापुरा इलाके की बस्ती में रहने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी का संकट सताने लगा है. सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर बनाए हैं उस पर जब भी फोन किया जाता है, या तो कोई फोन नहीं उठाता है, या फिर वहां से कोई जवाब नहीं दिया जाता है.

Lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 4:57 PM IST

भोपाल।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, अब यह लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. जिसके चलते गरीब तबके के लोगों पर रोटी का संकट छा गया है. इन गरीबों के पास रोजगार और आय का कोई सहारा नहीं है. गरीब मजदूर तबके लोगों के पास जो कुछ था भी वह खत्म हो चुका है. जिसके चलते अब लोगों को रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

लॉकडाउन
नयापुरा इलाके की बस्ती में रहने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी का संकट सताने लगा है, इस बस्ती में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो लोगों के घरों में काम करके रोजी रोटी की व्यवस्था करते हैं, स्थानीय महिला मुन्नी बाई का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके घर में राशन नहीं है, वह बीमार हैं और दवाई भी नहीं है, क्योंकि अब बाहर काम करने नहीं जा पा रही हैं, इसीलिए कमाई नहीं हो पा रही है और इसी वजह से घर में राशन भी खत्म हो गया है. लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं दी जा रही है.

वहीं इलाके में दूसरे लोगों का कहना है कि सरकार ने जो हेल्पलाइन बनाया है, उस पर जब भी फोन किया जाता है, या तो कोई फोन नहीं उठाता है, या फिर वहां से कोई जवाब नहीं दिया जाता है, ऐसे में यह गरीब मजदूर किसके पास अपनी समस्या लेकर जाएं यह चिंता का विषय है. इन लोगों का कहना है कि इस समय हमें कोरोना वायरस की चिंता नहीं बल्कि भूख की चिंता सता रही है, इन मजदूरों का कहना है कि इन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details