राज्यसभा के लिए बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी ने किया नामांकन - bhopal news
बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. सुमेर सिंह सोलंकी खरगोन बड़वानी सांसद माखन सिंह सोलंकी के भतीजे हैं.
सुमेर सिंह सोलंकी ने दाखिल किया नामांकन
भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
- बीजेपी प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी खरगोन बड़वानी सांसद माखन सिंह सोलंकी के भतीजे हैं.
- सोलंकी पेशे से प्रोफेसर हैं और बड़वानी में पदस्थ हैं. वो वनवासी कल्याण परिषद से जुड़े हैं. आदिवासियों के बीच जागरुकता लाने के लिए जाने जाते हैं.
- वर्तमान में शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर हैं.
- सुमेर सिंह सोलंकी लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी से जुड़े हैं.
- सुमेर सिंह ने 2005 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर अस्सिटेंट प्रोफेसर बने.
- सुमेर सिंह सोलंकी ने आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली और भोपाल में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण लिया हुआ है.
- अब तक वो 30 से ज्यादा राष्ट्रीय शोध सेमिनारों में शोधपत्र पढ़ चुके हैं.