भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इन दिनों अपने ही लोगों के कारण परेशानी में घिरी हुई है. दिग्गज नेताओं के मनमुटाव तो सामने आ ही रहे हैं. अब कमलनाथ सरकार के मंत्री और सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक सवाल खड़े करने लगे हैं. हाल ही में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर नौकरशाही हावी होने को लेकर सवाल उठाए थे, तो निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अब तक निगम मंडल की नियुक्ति न होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर बीजेपी ने नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
बीजेपी का कहना है कि जिस तरह के हालात बने हुए हैं अब तो राहुल गांधी भी इनके मालिक नहीं बचेंगे. वहीं कांग्रेस इन परिस्थितियों से पार पाने के लिए सभी को संयम बरतने की सलाह दे रही है, चाहे वो संगठन का मामला हो या फिर सरकार में निगम मंडल नियुक्तियों का मामला, इनमें हो रही देरी की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल टूटने लगा है.