भोपाल।प्रदेश भर में बीजेपी 14 दिसंबर से आंदोलन करने जा रही है, जिसमें सरकार को घेरने के लिए यूरिया, खाद्य बीज सहित कर्जमाफी के मुद्दों को उठाया जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में किसानों की हालत है वो सबको मालूम है, लेकिन ये हालत सरकार की नजर में नहीं आ रही है.
14 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खेतों में बीजेपी का प्रदर्शन, किसानों के मुद्दे पर 'हल्लाबोल'
14 दिसंबर को प्रदेशभर में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खेतों में जाकर धरना देंगे और सरकार से किसानों के लिए यूरिया, खाद्य बीज सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी देगी खेतों में धरना
रजनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में यूरिया, खाद्य बीज की कमी से किसान जूझ रहा है और सरकार चैन की नीद सो रही है. मदद के नाम पर सिर्फ केंद्र सरकार को कोशने का काम करती है. 17 दिसंबर से सरकार एक बार फिर किसानों को धोखा देने का काम कर रही है, पहले कर्ज माफ किया नहीं किया और अब एक बार फिर कर्ज माफी के नाम पर किसानों को बरगलाने का काम करने जा रही है.