मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएगी बीजेपी, करेगी तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान - बीजेपी तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान

बीजेपी के जनक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी 25 से 27 सितम्बर तक तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से बीजेपी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाएगी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के निवास पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा.

BJP will celebrate the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay
बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएगी

By

Published : Sep 24, 2020, 3:47 PM IST

भोपाल।बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 25 सितंबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को लेकर तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कार्यालय में लगाई इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्रों में महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा.

बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएगी

इसमें बूथ स्तर तक पार्टी ने समितियां बनाई हैं. जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनकी विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों के घर पर जाकर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहराएंगे, साथ ही घर के मुख्य दरवाजे पर बीजेपी का स्टीकर लगाएंगे और घर-घर जाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का पत्रक भी बांटेंगे.

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाया था जो 14 सितंबर से 21 सितंबर तक चला था और अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पार्टी तीन दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. खास तौर से आगामी विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी जोर शोर से इस अभियान को चलाएगी, ताकि उसका फायदा पार्टी को वोट बैंक से हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details