भोपाल। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बीजेपी ने टास्क फोर्स का गठन किया है. शुक्रवार को टास्क फोर्स की दूसरी बैठक होने जा रही है. जिसमें टास्क फोर्स के संयोजक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य सदस्य भी शामिल होंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
कोरोना से निपटने के लिए बीजेपी टास्क फोर्स की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से जुड़ेंगे दिग्गज
बीजेपी द्वारा गठित टास्क फोर्स की आज दूसरी बैठक होगी, सोशल डिस्टेंशिग को ध्यान में रखते हुए ये बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगी.
बीजेपी ने टास्क फोर्स से प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर सुझाव मांगा है, जो संगठन और सरकार के बीच समन्वय सेतु का काम करेगी. मौजूदा समय में मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में किस तरीके से प्रदेश की जनता को राहत दी जाए, इसको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी. साथ ही किस तरीके से केंद्र और राज्य सरकार जनता को संकट से उबारने के लिए बेहतर काम कर रही है. इस पर भी चर्चा की जाएगी.
लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद बीजेपी ने विशेष कार्य दल का गठन किया था. जिसमें बीडी शर्मा, सीएम शिवराज, संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला विधायक मीना सिंह, पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा शामिल हैं.