भोपाल।मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस फिर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने अलग-अलग सीट के हिसाब से वचन पत्र लेकर आई है. कांग्रेस के वचन पत्र पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'कांग्रेसी पहले भी वचन पत्र लाए थे और एक भी वचन पूरा नहीं हुआ, ये उसी का परिणाम है कि, कांग्रेस के कितने लोग बीजेपी में शामिल हुए'.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है और कांग्रेस जिस वचन पत्र की बात कर रही है. वो पहले भी वचन पत्र लेकर आई थी, एक भी वचन पूरा नहीं हुआ. उसी का परिणाम था कि, कितने लोग भाजपा में शामिल हुए है.