मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के फैलाये भ्रम का उपचुनाव में जनता देगी जवाब, चारों सीटों पर जीतेगी बीजेपी: वीडी शर्मा - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस को इसी का जवाब देगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा

By

Published : Oct 30, 2021, 4:34 PM IST

भोपाल। बीजेपी चारों सीटों पर उपचुनाव जीतेगी और कांग्रेस जीरो पर आउट होगी, यह दावा किया है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने. वीडी शर्मा से उपचुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा

सवाल: बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है. बीजेपी किस आधार पर जीत का दावा कर रही है?
जवाब: बीजेपी का कार्यकर्ता चुनावी मैदान में डटा रहा. पार्टी ने हर एक बूथ पर फोकस किया और मेहनत की है. मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंची है. अभी जिस तरह से वोट प्रतिशत बढ़ रहा है, उसको देखते हुए हम दावा करते हैं कि हमारी मेहनत रंग लाएगी.

सवाल: कांग्रेस का भितरघात क्या बीजेपी को जीत दिलाएगा?
जवाब: हमें उस भितरघात से कोई मतलब नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित पूरी पार्टी ने मेहनत की है और जो योजना जनता तक पहुंचने थी वह पहुंची है. बीजेपी हमेशा लोगों के बीच और मैदान में रहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के बीच जाकर काम किया है चाहे आवास की बात हो, राशन की बात हो, या फिर किसानों की, सभी वर्ग को योजनाएं बनाई और उनका लाभ मिल रहा है. कांग्रेस हर मामले में झूठ बोलती है. टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाया कि पुरुष बांझ हो जाएंगे, अब जनता ने देख लिया है जिसका सबक जनता ही कांग्रेस को सिखाएगी

मंत्री भूपेन्द्र सिंह का दावा: उपचुनाव में चारों सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत

सवाल:इतना सब करने के बावजूद भी आखिर क्या वजह रही कि दमोह से आप हार गए?
जवाब: हार या जीत के कई पहलू होते हैं और उन पहलुओं पर हमने काम किया है, हार की समीक्षा की है. अब चारों उपचुनाव में पार्टी जीतेगी.

सवाल: सोशल मीडिया में कांग्रेस कहीं आगे रही है, आप लोग पिछड़ गए?
जवाब: ऐसी बात नहीं है, बीजेपी मैदान में काम करती है और जहां तक सोशल मीडिया की बात है तो हर बूथ का कार्यकर्ता सोशल मीडिया से जुड़ा है. सोशल मीडिया का अंदाज इस बात से लगा लीजिए कि कमलनाथ में मेरे ऊपर तंज कसा था जिसका हम ने जवाब दिया जो कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड किया

सवाल: आप कहते हैं कांग्रेस का भय है, गुंडागर्दी फैला रही है, आखिर आप की सरकार है तो कांग्रेस से क्या डर है?
जवाब: हमें बिल्कुल डर नहीं है, लेकिन जनता को कांग्रेस का डर सता रहा है. वह गुंडागर्दी करते हैं, लोगों में झूठ फैलाते हैं. हमें काहे का डर, हम तो ठीक कर देंगे, लेकिन जनता ने कहा है इसलिए हमने यह बात कही, हमने तो कांग्रेस को सबक सिखाया है और इन चुनाव परिणामों में बीजेपी 4- 0 से लीड हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details