भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन कर रही है. भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कांग्रेस इस तरह के प्रदर्शन करती रहती है. तो वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार इस तरह के विरोध प्रदर्शन से जनता को पप्पू नहीं बना पाएगी.
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर BJP का पलटवार, नाकामी छुपाने का लगाया आरोप - BJP state spokesperson Rajneesh Aggarwal
मध्यप्रदेश कांग्रेस सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है, साथ ही अपनी नाकामी छुपाने के लिए विरोध प्रदर्शन का सहारा लेने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का कटाक्ष
आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस का ये विरोध प्रदर्शन ढोंग के अलावा और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह का प्रदर्शन कर रही है, लेकिन ऐसे प्रदर्शनों से कुछ होने वाला नहीं है.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार निकम्मी है, वो खुद कुछ नहीं कर सकती, इसीलिए प्रदर्शन का ढोंग रच रही है, उन्होंने कहा प्रदेश की जनता बहुत समझदार है.