भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें कार्यक्रम पर बीजेपी अलग आयोजन करने जा रही है. इस दिन 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण होगा. इस बात की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी है. वीडी शर्मा ने बताया कि 4 से 14 मई तक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा. पीएम मोदी के मन की बात के 100वें कार्यक्रम पर 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण होगा. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जुड़ेंगे. सभी सांसद, विधायक की बैठक गुरुवार शाम को रखी गई है. अपने क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.
100वें एपिसोड पर बड़ा कार्यक्रम:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी ,मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन के प्रभारी भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पार्टी 4 से 14 मई तक बूथ को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम में प्रदेश के 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. वीडी शर्मा ने आज शाम को होने वाली बैठक को लेकर बताया कि सभी सांसद, विधायक की बैठक आज शाम को रखी गई है.