मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मन की बात के 100वें एपिसोड पर BJP की तैयारी, 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर होगा प्रसारण - मन की बात के 100वें एपिसोड पर बीजेपी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को बीजेपी बड़ा बनाने जा रही है. इस दिन बीजेपी 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण करेगी. जिसको लेकर पार्टी के आला अधिकारियों की बैठक रखी जा रही है.

PM Modi
पीएम मोदी

By

Published : Apr 27, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 5:57 PM IST

तैयारियों में जुटी बीजेपी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें कार्यक्रम पर बीजेपी अलग आयोजन करने जा रही है. इस दिन 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण होगा. इस बात की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी है. वीडी शर्मा ने बताया कि 4 से 14 मई तक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा. पीएम मोदी के मन की बात के 100वें कार्यक्रम पर 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण होगा. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जुड़ेंगे. सभी सांसद, विधायक की बैठक गुरुवार शाम को रखी गई है. अपने क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.

100वें एपिसोड पर बड़ा कार्यक्रम:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी ,मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, बूथ प्रबंधन के प्रभारी भी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पार्टी 4 से 14 मई तक बूथ को मजबूत करने के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम में प्रदेश के 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण किया जाएगा. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. वीडी शर्मा ने आज शाम को होने वाली बैठक को लेकर बताया कि सभी सांसद, विधायक की बैठक आज शाम को रखी गई है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा: बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में संगठनात्मक कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही पूर्व में जो कार्यक्रम चल रहे थे, उनकी समीक्षा भी होगी. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व सांसद, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा करेगा. अपने क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक कार्यक्रम होगा. वहीं दिग्विजय सिंह पर मानहानि का आरोप तय होने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता हूं.

Last Updated : Apr 27, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details