मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: आदिवासी वोट बैंक अपने पाले में करने के लिए बीजेपी की ये है नई रणनीति - आदिवासी वोट बैंक बीजेपी

मध्यप्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के मद्देनजर क्षेत्रीय समीकरण के साथ ही विंध्य, बुंदेलखंड और महाकौशल अंचल के आदिवासियों को साधने की कवायद शुरू कर दी है. बालाघाट से शुरू हुई वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं के दायरे में आ रही विधानसभा की 3 दर्जन सीटों पर भाजपा ने माइक्रो स्तर पर अपनी जमावट की है.

MP Assembly Election 2023
आदिवासी वोट बैंक के लिए बीजेपी की नई रणनीति

By

Published : Jun 23, 2023, 3:56 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बैंक पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस व बीजेपी लगातार नई रणनीति बना रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य 36 सीटों में से अभी 18 सीटें कांग्रेस के पास हैं. आदिवासी सीटों पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी ने यात्रा निकालनी शुरू कर दी है. इसके लिए आदिवासी वर्ग के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (दमोह), कलिंजर फोर्ट (बांदा) और धौहनी (सीधी ) से शुरू होने वाली पांचों गौरव यात्राओं का समापन शहडोल में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

बीजेपी की तैयारियां :बता दें कि बीजेपी ने सत्ता-संगठन ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. भाजपा को पिछले चुनाव वर्ष 2018 के दौरान प्रदेश के आदिवासी अंचलों में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. यही कारण है कि इस बार वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर गोंडवाना अंचल के आदिवासियों को रिझाने के लिए कई स्तर पर प्रयास शुरू किए गए हैं. इन यात्राओं के लिए सत्ता-संगठन की ओर से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्त (बालाघाट), सांसद दुर्गादास उईके (छिंदवाड़ा), वनमंत्री विजय शाह (सिंगरामपुर, दमोह), पूर्व सांसद संपतिया उईके व सांसद सुमेर सिंह सोलंकी कलिंजर फोर्ट (बांदा उप्र) एवं सांसद हिमाद्री सिंह को धौहनी (सीधी) से शहडोल की गौरव यात्रा का प्रभारी बनाया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन सीटों पर नजर :6 दिन तक शहर, गांव और कस्बों से घूमते हुए यात्राओं के जरिए आदिवासी समाज में भाजपा अपनी स्थायी पैठ बनाने के जतन कर रही है. ये सीटें हैं-बालाघाट, बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, चौरई, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरिया, मानपुर, जबेरा, पाटन, सीहोरा, जबलपुर, पनागर, शहपुरा, डिंडोरी, बड़वारा, बरगी, पवई, मुड़वारा, सिहावल, विजयराघवगढ़, मानपुर, धौहनी, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, सीधी एवं बहोरीबंद. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को होने वाले शहडोल कार्यक्रम के पहले कांग्रेस अलर्ट मोड पर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 24 जून को मंडला का दौरा करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details